महिंद्रा-आरईई ऑटोमोटिव साझेदारी

प्रश्न-महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन के लिए तेल अवीव स्थित आरईई ऑटोमोटिव के साथ एक समझौता किया है। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) यह 2019 में वाणिज्यिक वाहनों का सातवां सबसे बड़ा निर्माता था।
(b) यह 2019 में वाणिज्यिक वाहनों का चौथा सबसे बड़ा निर्माता था।
(c) यह 2019 में वाणिज्यिक वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता था।
(d) यह 2019 में वाणिज्यिक वाहनों का दूसारा सबसे बड़ा निर्माता था।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने 26 अगस्त, 2020 को कहा कि उसने बिजली के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन का पता लगाने के लिए तेल अवीव स्थित आरईई ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है।
  • मुंबई स्थिति फर्म (M&M) ने वैश्विक बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के विकास और विनिर्माण का पता लगाने के लिए स्टार्ट अप (REE) के साथ एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • रणनीतिक सहयोग के तहत आरईई के क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी को एकीकृत कर इसका लाभ प्राप्त किया जाएगा।
  • एक नजर में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग
  • भारत 2019 में पांचवां सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया, जिसकी बिक्री 3.81 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई। यह 2019 में वाणिज्यिक वाहनों का सातवां सबसे बड़ा निर्माता था।
  • वित्त वर्ष 2016 से 2020 के बीच घरेलू ऑटोमोबाइल का उत्पादन 2.36 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2020 में देश में 26.36 मिलियन वाहनों का निर्माण हुआ।
  • भारत सरकार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करती है और स्वचालित मार्ग के तहत 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देती है।
  • केंद्रीय बजट 2019-20 के तहत, सरकार ने ईवीएस (EVs) खरीदने के लिए प्राप्त किए गए ऋण पर नई सहूलियत प्रदान करने की घोषणा की।
  • EVs का तात्पर्य इलेक्ट्रिक वाहन से है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/auto-news/mahindra-inks-pacts-with-israeli-firm-to-develop-electric-commercial-vehicles/articleshow/77766013.cms