महात्मा गांधी की जयंती पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा टिकटों का नया संग्रह जारी

प्रश्न-‘द नॉटेड गन’ प्रतिमा का निर्माण वर्ष 1980 में स्वीडन के कलाकार कार्ल फ्रेड्रिक स्यूटर्सवार्ड ने किसकी हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु किया था?
(a) जॉन बीटल
(b) जेन डिसूजा
(c) जॉन लेनॉन
(d) जॉन लारेंस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की जयंती (अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस) के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र डाक एजेंसी ने टिकटों का एक नया संग्रह जारी किया।
  • यूएन पोस्टल एडमिनिस्ट्रेशन (यूएनपीए) द्वारा इस अवसर पर ‘द नॉटेडगन-नॉन वायलेंस’ की तस्वीरों वाले 3 डाक टिकट जारी किए।




  • ‘द नॉटेड गन’ शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली एक प्रतिमा है।
  • इस प्रतिमा का निर्माण वर्ष 1980 में स्वीडन के कलाकार कार्ल फ्रेड्रिक स्यूटर्सवार्ड ने गीतकार और बीटल सदस्य जॉन लेनॉन की हत्या के पश्चात उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.un.int/news/new-stamps-international-day-non-violence
https://timesofindia.indiatimes.com/india/un-postal-agency-issues-commemorative-stamps-on-international-day-of-non-violence/articleshow/66045550.cms