महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

प्रश्न – दिसंबर‚ 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्‌घाटित अयोध्या हवाई अड्डे के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 30 दिसंबर‚ 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्‌घाटन किया।
(b) इस हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है।
(c) पहले चरण में हवाई अड्डे की वार्षिक क्षमता 15 लाख यात्रियों की है।
(d) हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से लैस है जैसे कि – इंसुलेशन छत प्रणाली‚ एलईडी प्रकाश व्यवस्था‚ वर्षा जल संचयन‚ फव्वारे के साथ भूनिर्माण‚ जल शोधन संयंत्र‚ सीवेज शोधन संयंत्र‚ सौर ऊर्जा संयंत्र और ऐसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
  • ये सभी सुविधाएं गृह-5 स्टार रेटिंग के अनुरूप होंगी।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1991780