मध्य प्रदेश योग आयोग

प्रश्न-मध्य प्रदेश योग आयोग के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 30 अगस्त, 2022 को संपन्‍न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मध्य प्रदेश योग आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की गई।
(b) यह आयोग अपनी गतिविधियों का संचालन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के माध्यम से करेगा।
(c) इस आयोग में राज्‍य शासन द्वारा मनोनीत योग के क्षेत्र में कार्यरत एवं अति विशिष्ट योगदान देने वाले अशासकीय व्यक्‍ति अध्यक्ष होंगे।
(d) संस्कृति विभाग के सचिव इस आयोग के उपाध्यक्ष होंगे।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2022 को संपन्‍न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मध्य प्रदेश योग आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/Home/CabinetDetails?newsid=220830S2&fontname=Mangal&LocID=32&pubdate=08/30/2022