मध्य प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण

MP Govt ayes 10 pc quota for EWS

प्रश्न-26 जून, 2019 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) आरक्षण का लाभ उन्हें मिलेगा जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
(b) जिनके स्वामित्व में 5 एकड़ से अधिक किसी भी प्रकार की कृषि भूमि न हो।
(c) जिनके स्वामित्व में 5 एकड़ अधिक कृषि भूमि (इसमें ऊसर, बंजर, पथरीली और बीहड़ जमीन शामिल नहीं है) न हो।
(d) जिनके पास नगरपालिका क्षेत्र में 1500 वर्ग फीट से अधिक आकार का आवास/फ्लैट न हो।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2019 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता की शर्तें निम्नलिखित हैं-
(1) आरक्षण का लाभ उन लोगों को प्राप्त होगा जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं हो।
(2) उनके स्वामित्व में 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि (इसमें ऊसर, बंजर, बीहड़ और पथरीली जमीन शामिल है) नहीं हों।
(3) नगर निगम क्षेत्र में 1200 वर्ग फीट से अधिक और नगरपालिका क्षेत्र में 1500 वर्ग फीट से अधिक आकार का उनके पास मकान या फ्लैट नहीं होना चाहिए 
(4) ग्रामीण क्षेत्र के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/mp-govt-ayes-10-pc-quota-for-ews/north/news/1645133.html
https://www.indiatoday.in/india/story/madhya-pradesh-government-issues-orders-for-10-general-category-ews-quota-1560852-2019-07-03
https://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=190626S1&CatId=2