मधुबाबू ऐन सहायता शिविर योजना

Odisha to establish legal aid cells for the poor in gram panchayats(Madhubabu Aain Sahayata scheme)

प्रश्न-हाल ही में मधुबाबू ऐन सहायता शिविर योजना किस राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2016 को ओडिशा सरकार द्वारा राज्यभर में स्थित सभी 6,812 ग्राम पंचायतों में मधुबाबू ऐन सहायता शिविर (MASS-Madhu babu Aain Sahayta Sibir) योजना की शुरूआत की गई।
  • इस योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर पर समाज के उपेक्षित वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है।
  • इस योजना का नामकरण ओडिशा के महान वकील मधुबाबू के नाम पर किया गया है जो कि ओडिशा के पहले वकील थे।
  • योजना के अंतर्गत शिविर में लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह देने वाले वकील को प्रति बैठक 500 रुपये प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना से विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों के लंबित मुकदमों को हल करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2016/oct/28/odisha-to-establish-legal-aid-cells-for-the-poor-in-gram-panchayats-1532633.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/Legal-assistance-cells-in-each-panchayat/articleshow/55107776.cms