मतदाता शिक्षा के संदर्भ में पहला अंतराष्ट्रीय सम्मेलन

international-conference-on-voter-education

प्रश्न-मतदाता शिक्षा के संदर्भ में पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय क्या है?
(a) मतदाता जागरूकता और नैतिक मतदान।
(b) मतदाता प्रशिक्षण और नैतिक भागीदारी
(c) समावेशी, सूचित तथा नैतिक सहभागिता हेतु मतदाता शिक्षा।
(d) 27 वीं सदी में निर्वाचन की महत्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 अक्टूबर, 2016 तक निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में मतदाता शिक्षा के संदर्भ में पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का विषय है-‘‘समावेशी, सूचित तथा नैतिक सहभागिता हेतु मतदाता शिक्षा’’।
  • सम्मेलन का उद्घाटन भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन निकायों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं, नीतियों और मतदाता शिक्षा की पहल को साझा करना है।
  • तीन दिनों तक आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन के दौरान मतदाता शिक्षा के क्षेत्र में सूचना-संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका, निर्वाचन साक्षरता, नैतिक मतदान हेतु मतदाता की विशेष श्रेणियों सहित पांच विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • यह सम्मेलन मतदाता शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने हेतु पहला वैश्विक मंच प्रदान करता है।
  • इस सम्मेलन में प्रवासी भारतीय मतदाताओं की दिक्कतों और उनके अधिकारों आदि के विषय में एक सर्वेक्षण कराया गया।
  • सम्मेलन के दौरान मतदाता शिक्षा पर ग्लोबल नॉलेज नेटवर्क ऑन वोटर एजुकेशन, वॉइज डॉटनेट का भी शुभारंभ किया गया ।
  • इसके अलावा इस अवसर पर मतदाता शिक्षा उपकरण तथा मतदान प्रक्रिया एवं सामग्रियों पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
  • सम्मेलन के अंत में समावेशी सूचना और नैतिक चुनावी भागीदारी को मजबूत बनाने हेतु एक संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ecisveep.nic.in/IC/home.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151788