भेल ने छत्तीसगढ़ में 500 मेगावाट की तापीय इकाई का लोकार्पण किया

BHEL commissions 500 MW Thermal Unit in Chhattisgarh

प्रश्न-अभी हाल ही में भेल ने छत्तीसगढ़ में कहां पर 500 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई का लोकार्पण किया?
(a) मारवा थर्मल पावर स्टेशन
(b) कोरबा थर्मल पावर स्टेशन
(c) भिलाई थर्मल पावर स्टेशन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2016 को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने छत्तीसगढ़ में मारवा थर्मल पावर स्टेशन (Marwa Thermal Power Station) की द्वितीय ईकाई (500 मेगावाट) का परिचालन शुरू किया।
  • छत्तीसगढ़ के जंजगीर-चंपा जिले में स्थित मारवा टीपीएस की स्थापना छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी (CSPGCL) ने की है।
  • ध्यातव्य है कि मारवा थर्मल पावर स्टेशन की पहली इकाई का परिचालन हाल ही में भेल द्वारा शुरू किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि भेल भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी।
  • भारत सरकार द्वारा इसे महारत्न श्रेणी की कंपनी का दर्जा दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bhel.com/press_release/press_pop.php?press_id=872
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/BHEL-commissions-500MW-Marwa-Thermal-Power-stn-in-Chhattisgarh/articleshow/53520074.cms
http://www.uniindia.com/bhel-commissions-second-500-mw-thermal-unit-in-chhattisgarh/business-economy/news/577294.html