भेल और दक्षिण कोरिया के मध्य प्रौद्योगिकी सहयोग

प्रश्न-हाल ही में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने किस देश से कोयला चालित बिजली संयंत्रों के उत्सर्जन नियत्रंण प्रणाली में सुधार हेतु समझौता किया है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया (कोरिया गणराज्य)
(c) ताइवान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2018 को नई दिल्ली में भारत की भेल और दक्षिण कोरिया की नैनो कंपनी लिमिटेड के मध्य कोयला चलित बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन नियंत्रण के लिए एससीआर उत्प्रेरकों की डिजाइन एवं निर्माण संबंधी समझौता किया गया।
  • इस तकनीकी सहायता से उच्च क्षमता वाले उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के साथ एससीआर उत्प्रेरकों को De-NOX अनुप्रयोग हेतु कोयला जनित बिजली संयंत्र में स्थापित किया जायेगा |
  • यह भेल के उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली को और मजबूत करेगा और साथ ही संयंत्रों में स्थापित होने वाली एससीआर उत्प्रेरकों के डिजाइन, इंजीनियरिंग और विनिर्माण के लिये अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को भी शामिल करेगा।
  • भेल मेक इन इंडिया पहल के तहत इस प्रकार की प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षमताओं सहित पहली भारतीय कंपनी होगी।
  • दक्षिण कोरिया की नैनो कंपनी लिमिटेड एससीआर उत्प्रेरक और कच्चेमाल की अग्रणी निर्माता कंपनी है, जो इसे जर्मनी, फ्रांस, इटली, चीन, ताईवान को निर्यात करती है।
  • भेल की स्थापना 1964 में हुई थी और यह बिजली उपकरण बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
  • ध्यातव्य है कि 21 मार्च, 2018 को भेल ने दक्षिण कोरिया की कंपनी एचएलबी पॉवर के साथ तकनीकी सहयोग हेतु समझौता किया था।

संबंधित लिंक…
http://www.bhel.com/press_release/press_pop.php?press_id=1023
http://www.bhel.com/about.php