भूटान सरकार और खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड में समझौता

प्रश्न-29 जून, 2020 को भूटान सरकार और खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के बीच भूटान की राजधानी थिम्पू में कितने मेगावॉट क्षमता की खोलोंगछू पनबिजली परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 400 मेगावॉट
(b) 500 मेगावॉट
(c) 600 मेगावॉट
(d) 750 मेगावॉट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2020 को भूटान सरकार और खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के बीच भूटान की राजधानी थिम्पू में खोलोंगछू पनबिजली परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • 600 मेगावॉट की यह परियोजना पूर्वी भूटान के त्राशियांगत्से जिले में खोलोंगछू नदी पर निर्मित की जाएगी।
  • यह योजना खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा संचालित की जाएगी।
  • खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड भूटान के द्रूक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) और भारत के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVWL) के बीच बनी एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
  • यह परियोजना वर्ष 2025 तक पूरी होने की संभावना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32794/Signing+of+Concession+Agreement+for+600+MW+Kholongchhu+Hydroelectric+Project+in+Bhutan