भारत-सिंगापुर समझौता

प्रश्नजून, 2018 में हस्ताक्षरित समझौताज्ञापन के तहत भारत और सिंगापुर के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु संयुक्त कार्यसमूह का गठन किया गया है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) दोहरा कराधान एवं कर अपवंचन
(c) फिन टैंक
(d) फार्मा उद्योग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और सिंगापुर के बीच फिन टैंक पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने से संदर्भित जून, 2018 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों के बीच फिन टैंक क्षेत्र में सहयोग हेतु संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया है।
  • इस सहयोग से दोनों देशों को ऐप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग इंटरफेसेज (एपीआई), रेग्युलेटरी सैंडबॉक्स, भुगतान में सुरक्षा और डिजिटल नकद प्रवाह, इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण हेतु रुपे नेटवर्क (एनईटीएस) के समेकन, आसियान क्षेत्र में आधार स्टैक और ई-केवाईसी एवं नियमों में सहयोग, वित्तीय बाजारों और बीमा इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलेगी।




  • दोनों देशों के मध्य संयुक्त रूप से गठित संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) के क्षेत्र और कार्य की सीमाओं अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली का आदान-प्रदान, वित्तीय टेक्नोलॉजी उद्योग, फिन टैंक क्षेत्र के फर्मों के बीच सहयोग को बढ़ावा और अंतरराष्ट्रीय मानकों का विकास शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550467