भारत सरकार और विश्व बैंक के मध्य समझौता

India Signs Financing Agreement with World Bank

प्रश्न- 21 जनवरी, 2016 को भारत सरकार ने किस परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता किया है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना के लिए
(b) झेलम और तावी फ्लड रिकवरी परियोजना के लिए
(c) टिहरी बांध परियोजना के लिए
(d) तुलबुल परियोजना के लिए
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2016 को भारत सरकार ने झेलम और तावी बाढ़ पुनर्वास परियोजना के लिए विश्व बैंक (IDA) के साथ 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता किया।
  • यह 5 वर्षों की कार्यान्वयन अवधि के लिए ऋण है।
  • इस वित्तीय समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजकुमार और विश्व बैंक की तरफ से भारत में कंट्री डायरेक्टर अन्नो रुहल ने हस्ताक्षर किए।
  • इसके अलावा एक आनुषांगिक समझौता भारत सरकार और परियोजना कार्यान्वयन घटक जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच भी किया गया।
  • परियोजना का प्रमुख लक्ष्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को दोबारा तैयार करना है।
  • इसके प्रमुख लाभार्थी जम्मू-कश्मीर के सभी समुदाय होंगे, जिन्हें जनसेवा से संबंधित बुनियादी ढांचे के तबाह हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • इस परियोजना के निम्न सात घटक हैं-
    (1) महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का पुनर्निमाण और उसे मजबूत बनाना
    (2) सड़कों और पुलों का पुनः निर्माण
    (3) शहरी बाढ़ प्रबंधन बुनियादी ढांचे को दोबारा बनाना
    (4) आजीविका के अवसर दोबारा पैदा करना
    (5) आपदा जोखिम प्रबंधन क्षमता को मजबूत बनाना
    (6) आपात स्थिति से निपटना और
    (7) कार्यान्वयन समर्थन।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44466