भारत सरकार और एडीबी के मध्य समझौता

India and ADB Sign $350 Million Loan for Upgrading 1,500 kms of District Roads in State of Madhya Pradesh

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मध्य प्रदेश राज्य में 1500 किमी. की प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन हेतु कितनी राशि के ऋण पर हस्ताक्षर किया ?
(a) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2017 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अभी हाल में ही भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) के मध्य, मध्य प्रदेश राज्य में 1500 किमी. की प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन हेतु 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस परियोजना में कंक्रीट, फुटपाथ, सड़कों और पुलों को मजबूत बनाने, निर्माण कार्य के बाद पांच वर्ष की अवधि हेतु बेहतर सड़क की परिसंपत्तियों को बनाए रखने तथा प्रदर्शन आधारित भुगतान प्रारूप के साथ सड़कों का उन्नयन करना शामिल होगा।
  • मध्य प्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जिसका क्षेत्रफल लगभग 308,000 वर्ग किमी. है।
  • इस राज्य की आबादी लगभग 73 मिलियन है जिसकी लगभग 70% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159733
https://twitter.com/FinMinIndia/status/844545989524410368
http://finmin.nic.in/press_room/2015/India_ADB_Loan_MProadupgrade.pdf