भारत व बांग्लादेश के मध्य समझौता

India signs MoU for sustainable development of Sylhet city

प्रश्न-हाल ही में भारत व बांग्लादेश के मध्य किस शहर के स्थायी विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) ढाका
(b) चटगांव
(c) सिलहट
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य सिलहट शहर के स्थायी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन शृंगला और बांग्लादेश में आर्थिक मामलों के डिवीजन के अतिरिक्त सचिव मोहम्मद अमीनुल हक तथा सिलहट शहर निगम के सीईओ एनामुल हबीब ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत 24.28 करोड़ टका की लागत से तीन परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
  • इनमें एक पांच मंजिला किंडर गार्डन तथा हाईस्कूल इमारत का निर्माण, छह मंजिला क्लीनर कॉलोनी इमारत का निर्माण और धुपा दिधीपार क्षेत्र का विकास शामिल है।
  • इससे पूर्व दोनों सरकारों ने अप्रैल, 2013 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
  • जिसके तहत बांग्लादेश के सामाजिक-आर्थिक सेक्टरों में सतत विकास की परियोजनाओं को क्रियान्वयन करना था।
  • भारत सरकार इसी प्रकार सतत विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन 210 मिलियन टका (21 करोड़ टका) की लागत राशि से राजशाही के विकास के लिए भी करेगी।
  • इसके अलावा भारत सरकार ने खुलना शहर के विकास हेतु भी 120 मिलियन टका (12 करोड़ टका) की राशि मंजूर की है।
  • खुलना शहर की परियोजनाओं हेतु शीघ्र ही एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा।
  • सिलहट एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है जो पूर्व में भारतीय राज्य असम का हिस्सा रह चुका है।
  • यह 1971 के मुक्ति संग्राम का एक केंद्र बिन्दु रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.theindependentbd.com/arcprint/details/82469/2017-02-25