भारत व पाकिस्तान के मध्य परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान

INDIA, PAKISTAN EXCHANGE LIST OF NUCLEAR FACILITIES

प्रश्न-भारत व पाकिस्तान के मध्य प्रत्येक वर्ष किस तिथि को द्विपक्षीय समझौते के तहत परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया जाता है?
(a) 2 जनवरी
(b) 1 जनवरी
(c) 31 दिसंबर
(d) 30 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2016 को भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया।
  • दोनों देशों के मध्य 26वीं बार इस सूची का आदान-प्रदान हुआ है।
  • परमाणु प्रतिष्ठानों के विरुद्ध हमले के निषेध समझौते के तहत सूची का आदान-प्रदान किया जाता है। इस समझौते पर दोनों देशों ने 31 दिसंबर, 1988 को हस्ताक्षर किए थे।
  • यह समझौता 27 जनवरी 1991 को लागू हुआ था।
  • समझौते के अनुसार दोनों देश प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के विषय में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
  • इसके अलावा दोनों देशों के बीच राजनयिक समझौते के तहत साल में दो बार (1 जनवरी एवं 1 जुलाई) कैदियों की सूचियों का भी आदान-प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/india-pakistan-exchange-list-of-nuclear-facilities-4454242/
http://www.indiandefensenews.in/2017/01/india-pakistan-exchange-list-of-nuclear.html
http://www.india.com/news/india/india-pakistan-exchange-list-of-nuclear-installations-1735104/