भारत युवा विकास सूचकांक एवं रिपोर्ट-2017

India Youth Development Index and Report 2017

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारत युवा विकास सूचकांक एवं रिपोर्ट-2017 जारी की। यह सूचकांक एवं रिपोर्ट किसके द्वारा तैयार की गई है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) आईआईटी, रुड़की
(c) आईआईएम, अहमदाबाद
(d) राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, श्रीपेरुम्बुदूर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2017 को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नई दिल्ली में ‘भारत युवा विकास सूचकांक एवं रिपोर्ट-2017’ जारी की।
  • इसका उद्देश्य राज्यों में युवाओं के विकास की स्थिति पर करीबी नजर रखना है।
  • इस सूचकांक के जरिए लचर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की पहचान आसानी से हो सकेगी।
  • इससे राज्यों में युवाओं के विकास को प्रभावित करने वाले पहलुओं को चिन्हित किया जाएगा और नीति निर्माताओं को जिन क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • यह सूचकांक एवं रिपोर्ट श्रीपेरुम्बुदूर (तमिलनाडु) स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान द्वारा तैयार की गई है।
  • संस्थान ने वर्ष 2010 में इस पहल की शुरूआत की थी जो कि वर्ष 2017 में भारत युवा विकास सूचकांक के तौर पर सामने आई है।
  • सूचकांक को तैयार करते समय राष्ट्रीय युवा नीति 2014 (भारत) के अनुसार युवा की परिभाषा और कॉमनवेल्थ की विश्व युवा विकास रिपोर्ट (15-29 वर्ष) के साथ-साथ वैश्विक तुलना के लिए कॉमनवेल्थ सूचकांकों का प्रयोग किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173434
http://rgniyd.gov.in/sites/default/files/pdfs/publications/youth_development_index.pdf