भारत-मोरक्को में समझौता

India and Morocco sign MoU for enhanced cooperation in healthcare

प्रश्न-14 दिसंबर, 2017 को भारत और मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) कृषि
(b) स्वास्थ्य
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2017 को भारत और मोरक्को के बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा और मोरक्को के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री अब्देलकादर अमारा ने हस्ताक्षर किए।
  • दोनों देशों के मध्य सहयोग के मुख्य क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
    1. बाल हृदय रोग और कैंसर सहित गैर-संचारी रोग।
    2. औषधि नियमन एवं गुणवत्ता नियंत्रण।
    3. संचारी रोग
    4. मातृत्व, बाल एवं पूर्व-प्रसव स्वास्थ्य।
    5. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के आदान-प्रदान हेतु अस्पतालों के बीच समझौता।
    6. स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों के प्रशासन और प्रबंधन में प्रशिक्षण।
  • एक अन्य समझौता ज्ञापन जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी और मराकेश मोहम्मद वीआई (VI) विश्वविद्यालय अस्पताल, मोरक्को के मध्य हस्ताक्षरित हुआ।
  • समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थान टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु सहमत हुए।
  • इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत मुख्यतः टेली-हेल्थ केयर, स्वास्थ्य शिक्षा, महामारी को नियंत्रित करने और समर्थन में तकनीकी सहायता प्रदान करना शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174316
http://www.sante.gov.ma/Ministre/Pages/default.aspx