भारत-मोरक्को में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) औषधि उपचार
(c) खनन और भू विज्ञान तथा न्यायिक
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खनन और भू-विज्ञान तथा न्यायिक के क्षेत्र में भारत और मोरक्को के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु पूर्व-व्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • कानून एवं न्याय के क्षेत्र में दोनों देशों के अधिकारी सेमिनार, संगोष्ठी तथा कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे जिसमें अधिवक्ता, विधि अधिकारी तथा विधि छात्र संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
  • खनन और भू-विज्ञान हेतु समझौता-ज्ञापन मोरक्को के ऊर्जा, खान एवं सतत विकास मंत्रालय और खान मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य 11 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच भू-विज्ञान एवं खनन के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना है।
  • सहयोग के दायरे में शामिल विभिन्न गतिविधियों यथा भूगर्भीय बुनियादी ढांचे के विकास, खनन एवं भू-विज्ञान को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और भू-गर्भीय डेटा बैंक बनाने से नवाचार के उद्देश्य की पूर्ति होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1532293
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1532283