भारत में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप, 2019 के प्रथम चरण में वीजा विवाद

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 से प्रारंभ भारत में ISSF विश्व कप, 2019 के प्रथम चरण में भारत ने किस देश के निशानेबाजों को वीजा देने से इंकार कर दिया?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ISSF शूटिंग विश्व कप, 2019 का प्रथम चरण 22-28 फरवरी, 2019 के मध्य डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • शूटिंग विश्व कप में, पाकिस्तान के दो शूटर्स जी.एम. बशीर और खलील अहमद 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेने वाले थे, परंतु भारत ने पुलवामा हमले के विरोध में भारत सरकार की ओर से वीजा नहीं दिया गया।
  • इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पाक शूटर्स को वीजा नहीं देने के चलते 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 2 ओलंपिक कोटा हटा दिए हैं।
  • अब इस शूटिंग विश्व कप में 16 की बजाय 14 ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे।
  • चैंपियनशिप में 60 देशों के लगभग 500 निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इसके विरुद्ध नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान ने IOC में शिकायत की थी।
  • IOC ने भारत सरकार से लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक भविष्य में भारत में आयोजित होने वाले ओलंपिक से जुड़े सभी आयोजनों पर रोक लगा दी।
  • 21 फरवरी, 2018 को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुई ओलंपिक कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
  • IOC के अनुसार, विश्व कप पैदा हुए हालात में ओलंपिक चार्टर के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ है, विशेषकर भेदभाव नहीं करने के सिद्धांत के।
  • परिणामस्वरूप, IOC कार्यकारी बोर्ड ने भारतीय एनओसी और भारत सरकार के साथ भविष्य में किसी भी ओलंपिक प्रतियोगिताओं के आयोजन की सभी चर्चाओं को पूर्णतया स्थगित कर दिया है।
  • भारत पर इसका असर यह होगा कि IOC बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत को चर्चा में शामिल नहीं करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.outlookindia.com/website/story/sports-news-issf-world-cup-2019-ioc-suspends-india-from-hosting-future-global-events-after-visa-denials-to-pakistani-shooters/325903
https://www.firstpost.com/sports/issf-shooting-world-cup-2019-event-may-lose-olympic-quotas-after-pakistani-athletes-denied-visas-in-wake-of-pulwama-attack-6130681.html