भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय परामर्श

India and UK discuss

प्रश्न-10 मई, 2019 को भारत और ब्रिटेन के बीच विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
(a) संजीव अरोरा
(b) विजय गोखले
(c) टी.एस. त्रिमूर्ति
(d) ए. गीतेश शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2019 को भारत और ब्रिटेन के बीच विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले ने और ब्रिटिश पक्ष का नेतृत्व ब्रिटिश सरकार में विदेश तथा राष्ट्रमंडल कार्यालय के स्थायी सचिव सर साइमन मैकडोनाल्ड ने किया।
  • इस परामर्श के दौरान राष्ट्रमंडल सहित राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, वैज्ञानिक, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई।
  • उन्होंने राजनीतिक आदान-प्रदान के स्तर पर संतोष व्यक्त किया एवं आगामी महीनों में इसे और आगे बढ़ाने का निर्णय किया।
  • इस दौरान ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने का पत्र औपचारिक रूप से भारत को सौंपा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31243/IndiaUK+Foreign+Office+Consultations
https://www.gov.uk/government/news/uk-and-india-reaffirm-co-operation-at-high-level-dialogue
https://www.hindustantimes.com/india-news/india-uk-discuss-maritime-security-counter-terrorism/story-3F4DIGaeT8AjOzXWtaDuOI.html