भारत-बांग्लादेश के बीच गृहमंत्री स्तर की वार्ता

Dhaka-Delhi home minister-level talks in Delhi
प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में नई दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के गृहमंत्रियों के मध्य द्विपक्षीय वार्ता की सातवीं बैठक हुई।
(ii) इस बैठक में भारत के गृहमंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृहमंत्री असद-उज-जमा खान ने भाग लिया।
सत्य कथन है/हैंः-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अगस्त, (2019 को नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश गृहमंत्री स्तरीय वार्ता (Home Minister Level Talks) की सातवीं बैठक संपन्न हुई।
  • गौरतलब है कि दोनों नेताओं ने लोगों के बीच संपर्क आसान बनाने, कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने समेत व्यापार, स्वास्थ्य एवं पर्यटन जैसे मुद्दों पर वार्ता की।
  • भारत, बांग्लादेश के साथ 40.96 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192525

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=369805

https://www.dhakatribune.com/bangladesh/foreign-affairs/2019/08/06/dhaka-delhi-home-minister-level-talks-in-delhi-wednesday