भारत-फ्रांस समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फ्रांस के बीच किस क्षेत्र में सहयोग-समझौता को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) पर्यटन
(b) पर्यावरण
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) रक्षा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फ्रांस के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग-समझौता को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस सहयोग-समझौते से दोनों देशों के बीच पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन हेतु निकट और दीर्घकालीन सहयोग को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी।
  • इस समझौते के तहत बराबरी, पारस्परिक सहयोग और आपसी लाभ के मद्देनजर दोनों देशों के वैधानिक कानूनों के आधार पर सहयोग किया जाएगा।
  • सहयोग समझौते के तहत उत्कृष्ट पर्यावरण सुरक्षा, उत्कृष्ट संरक्षण, जलवायु परिवर्तन का सर्वोत्तम प्रबंधन और वन्यजीव सुरक्षा/संरक्षण हेतु आधुनिक प्रौद्योगिकियों और उत्कृष्ट व्यवहारों के क्षेत्र में सहायता प्राप्त होने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523086
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523083
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523085