भारत-प्रशांत सहयोग पर उच्च स्तरीय वार्ता, 2019

High-Level Dialogue on Indo-Pacific Cooperation

प्रश्न-20 मार्च, 2019 को भारत-प्रशांत सहयोग पर उच्च-स्तरीय वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) जकार्ता
(c) मुंबई
(d) न्यापीटॉ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2019 को भारत-प्रशांत सहयोग पर पहली उच्च-स्तरीय वार्ता (High Level Dialogue on Indo- Pacific Cooperation), 2019 जकार्ता, इंडोनेशिया में संपन्न हुई।
  • मुख्य विषय- ‘‘एक शांतिपूर्ण,समृद्ध और समावेशी क्षेत्र की ओर’’ (Towards a peaceful, prosperous, and Inclusive Region)।
  • इसका उद्घाटन इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति जुसुफ काल्ला (Jusuf Kalla) ने किया था।
  • भारत सहित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के 18 सदस्यों के प्रतिनिधियों ने इस संवाद में भाग लिया।

  लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://dfat.gov.au/news/media/Pages/high-level-dialogue-on-indo-pacific-cooperation.aspx

https://www.thejakartapost.com/academia/2019/03/20/insight-time-to-deepen-indo-pacific-cooperation.html