भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग की 117वीं बैठक‚ 2022

प्रश्न-भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग की 117वीं बैठक से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह बैठक 1-3 मार्च‚ 2022 के मध्य इस्लामाबाद में संपन्न हुई।
(ii) सिंधु जल समझौता विश्व बैंक की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष 1960 में हुआ था।
(iii) इस संधि के तहत 3 पूर्वी नदियों- रावी‚ सतलज और व्यास का जल भारत के लिए आरक्षित है‚ जबकि 3 पश्चिमी नदियों- सिंधु‚ झेलम चिनाब का जल पाकिस्तान के लिए आरक्षित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है‚ कि तीन महिला अधिकारी भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का हिस्सा रहीं।
  • संधि के तहत‚ इस वार्षिक बैठक का आयोजन प्रतिवर्ष 31 मार्च से पहले करना होता है।
  • यह आयोजन दोनों देश बारी-बारी से करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/34925/117th+meeting+of+the+IndiaPakistan+Permanent+Indus+Commission