भारत-पाकिस्तान सीमा दर्शन स्थल

प्रश्न-10अप्रैल‚2022 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीमा दर्शन परियोजना के हिस्से के रूप में कहां भारत-पाकिस्तान सीमा दर्शन स्थल का उद्‌घाटन किया?
(a) नडाबेट में
(b) जैसलमेर में
(c) पहलगाम में
(d) पठानकोट में
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीमा दर्शन परियोजना के हिस्से के रूप में गुजरात स्थित नडाबेट में भारत-पाकिस्तान सीमा दर्शन स्थल का लोकार्पण किया।
  • महत्वपूर्ण तथ्य
  • नडाबेट सीमा दर्शन स्थल पंजाब के बाघा-अटारी बॉर्डर की तर्ज पर निर्मित।
  • उद्देश्य – लोगों को सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कार्मिकों के जीवन और कार्यों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना।
  • सीमा दर्शन परियोजना पर्यटन विभाग‚ गुजरात सरकार और बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की एक संयुक्त पहल।
  • परियोजना के तहत‚ 125 करोड़ रुपये की लागत राशि से सभी प्रकार की पर्यटन सुविधाओं और अन्य विशेष आकर्षणों का विकास।
  • प्रमुख आकर्षण – बीएसएफ सैनिकों की दैनिक परेड।
  • राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति में ‘अजय प्रहरी’ नामक स्मारक निर्मित
  • पर्यटक नडाबेट में भारतीय सेना और बीएसएफ के विभिन्न हथियारों; जैसे सतह से सतह और सतह से हवा में मारक मिसाइल‚ टी-55 टैंक‚ आर्टिलरी गन‚ टॉरपीडो‚ विंग ड्रॉप टैंक और मिग-27 विमान देख सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/seema-darshan-project-india-pakistan-border-nadabet-gujarat-explained-7865503/