भारत-न्‍यूजीलैंड एकदिवसीय श्रृंखला, 2023

प्रश्न – 18-24 जनवरी, 2023 के मध्य भारत में आयोजित भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच आयोजित 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती।
(b) इस श्रृंखला में शुभमन गिल ने सर्वाधिक 360 रन बनाए।
(c) इस श्रृंखला में शुभमन गिल ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
(d) इस श्रृंखला को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

विशेष तथ्य –

  • भारतीय टीम की एकदिवसीय में यह लगातार 7 वीं जीत है।
  • शुभमन गिल इस श्रृंखला के पहले मैच में शुभमन गिल सबसे कम उम्र (23 वर्ष, 4 महीने और 10 दिन) में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बने।
  • पहले एकदिवसीय मैच में शुभमन गिल एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।
  • उन्‍होंने यह उपलब्धि 19 वीं पारी में हासिल की।
  • गिल ने इस संदर्भ में विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्‍होंने 24 पारी में 1000 रन बनाए थे।
  • श्रृंखला के तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 28 वां शतक बनाकर जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • ओपनिंग करते हुए सर्वाधिक 45 शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
  • एक श्रृंखला (तीन मैच) में 360 रन बनाकर शुभमन गिल ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • गिल ने एक श्रृंखला (3 मैच) में सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली (283) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
  • रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से पराजित करने वाले तीसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं।
  • इससे पहले वर्ष 1988 में दिलीप वेंगसकर की कप्‍तानी में भारत ने न्‍यूजीलैंड से 4-0 से और वर्ष 2010 में गौतम गंभीर की कप्‍तानी में 5-0 से श्रृंखला जीती थी।
  • इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/new-zealand-in-india-2022-23-1348633/india-vs-new-zealand-1st-odi-1348646/full-scorecard

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/5199/new-zealand-tour-of-india-2023/matches