भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला, 2017

india-wins-the-3rd-odi-against-new-zealand-clinch-series

प्रश्न-29 अक्टूबर, 2017 को संपन्न भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला, 2017 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) टॉम लैथम
(c) विराट कोहली
(d) रॉस टेलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय तथा तीन टी-20 मैचों की शृंखला खेलेगी। (22 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2017)
  • तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला संपन्न। (22-29 अक्टूबर, 2017)
  • भारत ने एकदिवसीय शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • यह भारत की वनडे में रिकॉर्ड लगातार सातवीं सीरीज की जीत है।
  • शृंखला में सर्वाधिक 263 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट काहेली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • शृंखला के पहले और अपने 200वें मैच में विराट ने शतक लगाया और 200वें मैच में शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गये।
  • विराट ने 202 एकदिवसीय मैचों की 194 पारियों में 9000 रन का आंकड़ा पार किया और वह ऐसा करने वाले विश्व के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
  • तीसरे मैच में विराट ने अपने वनडे कॅरियर का 32वां शतक बनाया।
  • वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में अब उनसे आगे मात्र सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं।
  • 1460 रनों के साथ विराट इस वर्ष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं।
  • शृंखला के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ष 2017 में 1000 रन पूरे कर लिए वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में चार बार 200 से अधिक रन की साझेदारी की जो किसी भी जोड़ी द्वारा 200 रनों की सर्वाधिक बार की गयी साझेदारी है।
  • शृंखला में धौनी भारत के पहले विकेटकीपर बन गए जिसने भारतीय जमीं पर वनडे मैच में 200 कैच (कुल 289) पकड़े हैं।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/india-v-new-zealand-2017/overview
http://www.bcci.tv/india-v-new-zealand-2017/results
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/virat-kohli-scores-32nd-odi-century-fastest-to-9000-runs-in-odis-4912196/
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/21208132/kohli-rohit-record-double-century-stands