भारत निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव हेतु तिथि घोषित की

Schedule for the General Elections to the Legislative Assemblies of Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and Puducherry

प्रश्न-4 मार्च, 2016 को भारत निर्वाचन आयोग ने किन पांच राज्यों की विधान सभा चुनावों की तिथि की घोषणा की?
(a) असम, नई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा केरल
(b) पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान तथा कर्नाटक
(c) तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल पुडुचेरी तथा असम
(d) अरुणाचल प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल तथा असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2016 को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल तथा असम राज्यों की विधान सभा चुनावों की तिथि की घोषणा की।
  • इन राज्यों की विधान सभा चुनावों की तिथि की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी द्वारा की गई।
  • असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा।
  • इसके पहले चरण में 65 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 4 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • जबकि दूसरे चरण में 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सर्वाधिक छह चरणों में होगा।
  • इसके पहले चरण में 49 विधान सभा सीटों के लिए मतदान दो तिथियों क्रमश: 4 अप्रैल, तथा 11 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • दूसरे चरण में 56 विधान सभा सीटों के लिए मतदान 17 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • तीसरे चरण में 62 विधान सभा सीटों के लिए मतदान 21 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • चौथे चरण में 49 विधान सभा सीटों के लिए मतदान 25 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • पांचवे चरण में 53 विधान सभा सीटों के लिए मतदान 30 अप्रैल, 2016 को होगा।
  • छठवें चरण में 25 विधान सभा सीटों के लिए मतदान 5 मई, 2016 को होगा।
  • केरल की 140 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 1 चरण में 16 मई, 2016 को होगा।
  • तमिलनाडु की 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 1 चरण में 16 मई, 2016 को होगा।
  • पुडुचेरी विधान सभा की सभी 30 सीटों के लिए मतदान 16 मई, 2016 को होगा।
  • इन पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 19 मई, 2016 को आएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN16_hindi_04032016.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN16_04032016.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137341
http://www.thehindu.com/news/national/election-dates-for-five-states-announced/article8313813.ece