भारत-द.अफ्रीका महिला टी-20 सीरीज

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-द.अफ्रीका महिला टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) मिताली राज
(c) शिखा पांडे
(d) लिजेले ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका में संपन्न। (13-24 फरवरी, 2018)
  • 24 फरवरी, 2018 को केपटाउन में खेले गए सीरीज के पांचवे और अंतिम मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को 54 रन से पराजित किया।
  • भारत ने यह सीरीज 3-1 से जीती।
  • मिताली राज को अंतिम मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे सीरीज हेतु प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस शृंखला में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वॉन नीकर्क और भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर थीं।
  • ज्ञातव्य है कि पहली बार भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
  • मिताली राज ने इस सीरीज में चार पारियों में कुल 192 रन बनाए।
  • वे अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
  • यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/indian-women-tour-of-south-africa-south-africa-women-vs-india-women-t20-series/article22846186.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/India_women%27s_cricket_team_in_South_Africa_in_2017%E2%80%9318
http://www.firstpost.com/firstcricket/sports-news/highlights-india-women-vs-south-africa-women-5th-t20i-at-cape-town-visitors-beat-hosts-by-54-runs-win-series-3-1-4365163.html