भारत दक्षिण अफ्रीका सामरिक कार्यक्रम

State Visit of President of South Africa to India

प्रश्न-भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ कितने वर्षों के लिए सामरिक समझौता किया?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के भारत दौरे के दौरान 25 जनवरी, 2019 को भारत और दक्षिण अफ्रीका 3 वर्षीय सामरिक साझेदारी समझौते के लिए सहमत हुए।
  • इस समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।
  • समझौते में रक्षा और सुरक्षा, व्यवसाय, पर्यटन, सूचना प्रसारण व कृषि के क्षेत्रों में सहयोग सम्मिलित है।
  • इस अवसर पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय सौर संधि में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।
  • उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30932/State+Visit+of+President+of+South+Africa+to+India+January+2526+2019

http://www.dirco.gov.za/docs/2019/indi0125.htm