भारत-दक्षिण अफ्रीका में समझौता

प्रश्न-भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी किए गए संयुक्त डाक टिकट पर ऑलिवर रेगिनार्ड टेम्बो के अलावा किसका चित्र अंकित है?
(a) महात्मा गांधी
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) दीन दयाल उपाध्याय
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य संयुक्त रूप से डाक टिकट जारी करने के संबंध में मई, 2018 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • इस समझौता-ज्ञापन की विषय वस्तु ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रणनीतिक साझेदारी के बीस वर्ष है।’
  • जून, 2018 में यह संयुक्त डाक टिकट जारी किया गया था।
  • दोनों देशों के संयुक्त स्मारक डाक टिकट पर दीन दयाल उपाध्याय और ‘ऑलिवर रेगिनॉर्ड टेम्बो’ (दक्षिण अफ्रीका) के चित्र अंकित हैं।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1542312
http://pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46664