भारत-दक्षिण अफ्रीका में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कृषि एवं कृषि तकनीक
(c) वाह्य अंतरिक्ष की खोज और उपयोग
(d) पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली एवं होम्योपैथी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए वाह्य अंतरिक्ष की खोज और उपयोग में सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 26 जुलाई, 2018 को जोहॉन्सबर्ग (दक्षिण-अफ्रीका) में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत सहयोग के क्षेत्रों में पृथ्वी का दूर संवेदन, उपग्रह संचार और उपग्रह आधारित नेविगेशन, अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों की खोज, भू-स्थानित उपकरण और तकनीकों सहित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यवहारिक अनुप्रयोग और दोनों पक्षों द्वारा निर्धारित किए जाने वाले सहयोग के अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75157
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1545785