भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की बैठक

प्रश्न- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ साइबर सुरक्षा का समझौता किया है?
(a) चीन
(b) भूटान
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 03 दिसंबर, 2014 को द्वितीय ‘भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह’ की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया। यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी।
  • बैठक में जापानी दल की अगुवाई जापान के आंतरिक सुरक्षा और संचार मंत्रालय के तहत नीति समन्वय अंतर्राष्ट्रीय मामले के उपमंत्री यासुवो साकामोतो (Yasuo Shamoto) ने की।
  • 4 दिसंबर को संपन्न हुई इस बैठक में भारत और जापान ने साइबर सुरक्षा और ग्रीन आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) के क्षेत्र में सहयोग करने का निर्णय किया।
  • इस बैठक के पश्चात निम्न चार क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं पर एक साथ कार्य करने के निर्णय की घोषणा की गयी-
    1- ग्रीन आईसीटी- ग्रीन मोबाइल आधारित स्टेशन परियोजना।
    2- साइबर सुरक्षा सहयोग – भारत-जापान अवांक्षनीय ई-मेल (Spam) मुकाबला (Combat) परियोजना
    – अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से साइबर हमलों के खिलाफ सक्रिय प्रतिक्रिया।
    3- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आपदा प्रबंधन के लिये- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का आपदा प्रभावित क्षेत्रों की परियोजनाओं में उपयोग।
    4- सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग- राष्ट्रीय पहचान पत्र आवेदन और उपयोगीकरण मंच परियोजना।
  • भारत का संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा जापान का आंतरिक और संचार मंत्रालय इस परियोजना को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।
  • इस समझौते को दोनों देशों द्वारा वर्ष 2015 के प्रारंभ में लागू करने की योजना है।
  • संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक टोक्यो (2017) में आयोजित की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.soumu.go.jp/main_sosiki/joho_tsusin/eng/Releases/Telecommunications/141204_01.html
http://inbministry.blogspot.in/2014/12/india-and-japan-to-cooperate-in-fields.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112474