भारत-चीन डिजिटल संहयोग प्लाजा

प्रश्न-हाल ही में भारत-चीन डिजिटल सहयोग प्लाजा (SIDCOP) का शुभारंभ भारतीय IT कंपनियों एवं चीनी उद्यमों को मंच पर लाने हेतु किया गया।
(a) एकल कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम
(b) डुअल कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2019 को एक ही आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस समर्थित प्लेटाफॉर्म पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और चीनी उद्यमों को एक मंच पर लाने हेतु भारत-चीन डिजिटल सहयोग प्लाजा (SIDCOP-Sino Indian Digital Collaboration Plaza) का शुभारंभ किया गया।
  • चीन-भारत डिजिटल सहयोग प्लाजा नॉस्कॉम (NASS COM-National Association of Software and Services) और चीन के गुईयांग और डालियान की नगरपालिका सरकारों के बीच एक साझेदारी है।
  • इसका संचालन एक संयुक्त उद्यम द्वारा किया जाएगा जिसमें भारत और चीन की कंपनी शामिल होंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1559382
https://www.business-standard.com/article/news-cm/govt-launches-sidcop-to-bring-indian-and-chinese-it-firms-on-single-platform-119011100165_1.html