भारत को सी-17 ग्लोब मास्टर III विमान की बिक्री

US Approves Boeing C-17 Transport Aircraft Sale To India For US$336

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने भारत को सी-17 ग्लोब मास्टर III विमान बेचने को मंजूरी प्रदान की?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) इजरायल
(d) रूस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को अमेरिकी सरकार ने भारत को सी-17 ग्लोब मास्टर III परिवहन विमान बेचने का फैसला किया है, जिससे वर्तमान और भविष्य की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत की क्षमता में सुधार होगा।
  • ग्लोब मास्टर-III में 70 टन भार तथा 150 सुसज्जित सैनिकों के वहन करने की क्षमता है जो भारतीय सेना में शामिल रूसी आईएल-76 की क्षमता का लगभग दो गुना है तथा लगभग 40 टन भार वहन करने में सक्षम है।
  • इससे परिचालन प्रतिक्रिया के संदर्भ में आईएएफ के दक्षता में वृद्धि होगी और लिफ्ट क्षमता के साथ यह आसानी से सैनिकों और भारी टैंकों को आवश्यक स्थानों पर ले जा सकता है।
  • सी-17 ग्लोब मास्टर विमान की प्रस्तावित कीमत 366.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-to-sell-366-2-million-c-17-globemaster-aircraft-to-india/articleshow/59366457.cms
http://www.defenseworld.net/news/19682/US_Approves_Boeing_C_17_Transport_Aircraft_Sale_To_India_For_US_336_Million#.WWTXuhWGPIU
http://indiatoday.intoday.in/story/indian-air-force-c-17-globemaster-inducted-to-replace-il-76-biggest-aircraft-india-today/1/305063.html