भारत-कोरिया गणराज्य में समझौता

Cabinet apprised of the MoU between India and Republic of Korea on the cooperation in the field of railways

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और कोरिया गणराज्य के बीच किस क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ करने और बढ़ावा देने हेतु किए गए समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a)  विमानन
(b) रेल
(c)  कृषि
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ), भारत और कोरिया गणराज्य के रेल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के मध्य रेलवे के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ करने और बढ़ावा देने हेतु किए गए समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 10 जुलाई, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन से भारतीय रेलवे को अपने कोरियाई समकक्ष के साथ रेलवे क्षेत्र में नवीनतम विकास और ज्ञान को साझा करने और विचार-विमर्श के लिए एक मंच उपलब्ध होगा।
  • यह ज्ञान साझा करने के लिए विशिष्ट प्रौद्योगिकी क्षेत्रों और अन्य पारस्परिक संवादों पर ध्यान केंद्रित करने हेतु तकनीकी विशेषज्ञों, रिपोर्टों और तकनीकी दस्तावेजों, प्रशिक्षण और संगोष्ठियों/कार्यशालाओं के आदान-प्रदान सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में केंद्रित दृष्टिकोण के लिए सहयोग का ढांचा उपलब्ध होगा-
  • आपसी हितों के लिए संयुक्त अनुसंधान की योजना और निष्पादन।
  • भारत में नवीनतम रेलवे अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं में सहयोग।
  • तकनीकी संगोष्ठी या मंच की योजना और निष्पादन।
  • कोरिया रेल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (केआरआरआई) द्वारा अनुसंधान एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) कर्मियों हेतु अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम।
  • विशिष्ट परियोजनाओं हेतु सीमित अवधि के लिए केआरआरआई और आरडीएसओ के बीच कर्मियों का विनिमय कार्यक्रम।
  • दोनों देशों के रेल उद्योगों के विकास के लिए परामर्श और सहयोग कार्यकलापों का कोई अन्य रूप जिस पर दोनों पक्ष सहमत हों।

लेखक -विजय प्रताप सिंह

 संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183126