भारत के सरकारी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु ऋण मंजूर

प्रश्न – 23 जून‚ 2023 को विश्व बैंक ने भारत के सहकारी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु कितनी ऋण राशि को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 125.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 145.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 225.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर – (d)

  • इस तकनीकी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत बहुविषयक शिक्षा और बेहतर शोध से छात्रों के कौशल विकास और रोजगार पाने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।
  • इस परियोजनांतर्गत विद्यार्थियों को संचार और जलवायु लचीलेपन में उभरती प्रौद्योगिकियों सहित उन्नत पाठ्‌यक्रम तक पहुंच प्राप्त होगी।
  • यह अनुसंधान परियोजना पुनर्गठन में सुधार‚ उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने और तकनीकी अनुसंधान के शासन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत की तृतीयक शिक्षा का धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है‚ वर्ष 2011-12 में 40,000 कॉलेजों में नामांकित 29 मिलियन छात्रों से लेकर वर्ष 2019-20 में 40,000 विद्यालयों में 39 मिलियन छात्र नामांकित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2023/06/23/india-world-bank-approves-255-5-million-to-improve-technical-education-benefitting-350-000-students-each-year