भारत के संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

GSAT-17 Communication Satellite Launched Successfully

प्रश्न-29 जून, 2017 को भारत के किस संचार उपग्रह का फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से सफल प्रक्षेपण किया गया?
(a) जीसैट-15
(b) जीसैट-17
(c) जीसैट-19
(d) जीसैट-16
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-17 (GSAT-17) का फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से यूरोपियन एरियन-5 (VA-238) लांच वेहिकल द्वारा सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • जीसैट-17, 39 मिनट की उड़ान के बाद एरियन 5 के ऊपरी चरण से अलग होकर भूमध्य रेखा से 3 डिग्री के कोण पर झुकी हुई भू-समीपक (Perigee) 249 किमी. तथा भू-दूरस्थ (Apogee) 35,920 किमी. की दीर्घवृत्ताकार ‘भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा’ (GTO: Geosynchronous Transfer Orbit) में स्थापित हो गया।
  • उल्लेखनीय है कि जीसैट-17 के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने गत दो माह में तीसरे संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
  • प्रक्षेपणयान से अलग होने के तुरंत बाद कर्नाटक के हासन स्थित इसरो की मुख्य नियंत्रण सुविधा (MCF: Master Control Facility) ने जीसैट-17 का नियंत्रण एवं संचालन अपने हाथ में ले लिया।
  • मुख्य नियंत्रण सुविधा इसरो के भू-स्थिर भू-तुल्यकालिक उपग्रहों जैसे-इनसैट-जीसैट तथा आईआरएनएस शृंखला के उपग्रहों की मॉनीटरिंग एवं नियंत्रण करती है।
  • 3477 किग्रा. के जीसैट-17, देश को विभिन्न दूरसंचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए पेलोड सी-बैंड, विस्तारित सी-बैंड और एस-बैंड अपने साथ ले गया है।
  • इस उपग्रह में मौसम विज्ञान संबंधी आकड़ों और उपग्रह पर आधारित खोज और बचाव संबंधी उपकरण भी लगाए गए हैं।
  • जीसैट-17 का जीवनकाल लगभग 15 वर्षों का होगा।

संबंधित लिंक
http://www.isro.gov.in/gsat-17
http://www.isro.gov.in/update/29-jun-2017/indias-gsat-17-communication-satellite-launched-successfully
http://www.isro.gov.in/Spacecraft/gsat-17
https://khabar.ndtv.com/news/india/communication-satellite-gsat-17-launched-from-french-guiana-1718213