भारत के ब्रिक्स ‘लोगो’ का औपचारिक अनावरण

Sushma Swaraj on Formal Unveiling of India’s BRICS Logo and Launch of BRICS Website in New Delhi

प्रश्न-22 मार्च, 2016 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के ब्रिक्स ‘लोगो’ का औपचारिक अनावरण किया। 8 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 15-16 अक्टूबर, 2016 को कहां होगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) गोवा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2016 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के ब्रिक्स ‘लोगो’ का औपचारिक अनावरण और ब्रिक्स वेबसाइट की शुरूवात की।
  • 15-16 अक्टूबर, 2016 के मध्य 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन गोवा में होगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के लिए भारत ने रूस से ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण की थी।
  • ज्ञातव्य है कि 7वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ऊफा (रूस) में किया गया था।
  • मुंबई के सुदीप गांधी द्वारा तैयार ‘ब्रिक्स लोगो’ में ब्रिक्स देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले रंगों के साथ भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल चित्रित किया गया है।
  • यह ब्रिक्स की भावनाओं को रेखांकित करता है और यह पूरे वर्ष ब्रिक्स गतिविधियों की गरिमा का परिचायक होगा।
  • ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान मंत्रिस्तरीय, अधिकारिक, तकनीकी और ट्रेक-2 स्तर की 50 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।
  • भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता की मूल विषयवस्तु (Core-Theme)- क्रियाशीलता, समावेश और सामूहिक प्रयास है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138237
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46757
https://twitter.com/MEAIndia/status/712154943033987072
http://brics2016.gov.in/8summit.html