भारत के नए सॉलिसिटर जनरल

tushar Mehta appointed as Solicitor General of India

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया?
(a) रंजीत कुमार
(b) केटीएस तुलसी
(c) तुषार मेहता
(d) इंदिरा जयसिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता को भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 जून, 2020 तक के लिए है।
  • इस पद पर वह रंजीत कुमार का स्थान लेंगे।
  • वर्तमान में तुषार मेहता अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के पद पर कार्यरत है।
  • उल्लेखनीय है कि सॉलिसिटर जनरल का पद देश में विधि अधिकारी का दूसरा सबसे बड़ा पद है।
  • जबकि अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया (महाधिवक्ता) का पद देश में विधि अधिकारी का सर्वोच्च पद है।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत महाधिवक्ता राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है।
  • महाधिवक्ता संसद के किसी भी सदन में भाग ले सकता है, किन्तु वह वोटिंग में भाग नहीं लेता है।
  • वर्तमान में के.के. वेणुगोपाल देश के महाविधवक्ता हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=353839  
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/tushar-mehta-appointed-as-the-new-solicitor-general-of-india/articleshow/66148962.cms