भारत के दूरसंचार उपग्रह जीसैट-16 (GSAT-16) का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न-भारत के किस दूरसंचार उपग्रह का 7 दिसंबर, 2014 को फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से सफल परीक्षण किया गया?
(a) जीसैट-14
(b) जीसैट-16
(c) जीसैट-10
(d) जीसैट-8
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2014 को भारत के दूरसंचार उपग्रह जीसैट-16 (GSAT-16) का फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से एरियन स्पेस के एरियन-5 लांच वेहिकल VA221 द्वारा सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • जीसैट-16 को 32 मिनट और 20.4 सेकेण्ड की सफल उड़ान के बाद भू-स्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में प्रवेश करा दिया गया।
  • जीसैट-16 का नियंत्रण मुख्य नियंत्रण सुविधा (Master Control Facility) हासन, कर्नाटक से किया जा रहा है।
  • उपग्रह‘जीसैट-16’ में संलग्न 48 प्रेषानुकरों (Transponder) का इस्तेमाल टी.वी. प्रसारण, दूरसंचार, दूर चिकित्सा और सुदूर शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
  • उपग्रह‘जीसैट-16’ की अवधि 12 वर्ष है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.org/satellites/gsat-16.aspx
http://www.isro.org/pressrelease/scripts/pressreleasein.aspx?Dec07_2014
http://www.isro.org/gsat-16/post-updates.aspx
http://www.isro.org/gsat-16/pdf/gsat-16-brochure.pdf