भारत के औषधि कोष (द इंडियन फार्माकोपिया) को मान्यता देने वाला पहला देश

AFGHANISTAN FIRST COUNTRY TO RECOGNIZE INDIAN PHARMACOPOEIA

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में भारतीय औषधि कोष (द इंडियन फार्माकोपिया-आईपी) को मान्यता प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश कौन है?
(a) संयुक्त राज् अमेरिका
(b) स्वीडन
(c) अफगानिस्तान
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के औषधि नियामक एवं स्वास्थ्य उत्पादों के राष्ट्रीय विभाग ने भारतीय औषधि कोष (द इंडियन फार्माकोपिया-आईपी) को औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान की।
  • अफगानिस्तान भारतीय औषधि कोष (फार्माकोपिया) को मान्यता प्रदान करने वाला पहला देश है।
  • यह वाणिज्य विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रयासों से हुआ है।
  • दवा और सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 तथा इसके अंतर्गत नियम, 1945 के मानकों के अनुसार, भारतीय औषधि कोष मान्यता प्राप्त पुस्तक है।
  • यह शब्दकोश दवाओं की पहचान, शुद्धता और क्षमता की दृष्टि से दवाओं को बनाने और विपणन के मानकों की जानकारी प्रदान करता है।
  • औषधीय उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इंडियन फार्माकोपिया (आईपी) के रूप में भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) द्वारा औषधि को कानूनी और वैज्ञानिक मानक प्रदान किए गए हैं।
  • औषधि और सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम की दूसरी अनुसूची के अनुसार इंडियन फार्माकोपिया आयात की जाने वाली दवाओं/बिक्री के लिए बनाई गई दवाओं, स्टॉक या बिक्री के लिए प्रदर्शनी या वितरण हेतु अधिकारिक मानक पुस्तक है।
  • आईपी आयोग का मिशन दवाओं की गुणवत्ता हेतु अधिकृत और आधिकारिक रूप से स्वीकार्य मानकों को निर्धारित करके भारत में सार्वजनिक और पशु स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है।
  • इसमें सक्रिय दवा अवयव, तत्व तथा खुराक, स्वास्थ्य सेवा के लोगो, मरीजों एवं उपभोक्ता द्वारा किए गए उपयोग शामिल हैं।
  • आईपी संदर्भ तात्पर्य (आईपीआरएस) भी विकसित करता है, जो जांच के अधीन वस्तु और आईपी मोनोग्राफ में निर्धारित शुद्धता की पहचान करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://commerce.gov.in/PressRelease.aspx?Id=6747
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1597016
https://business.medicaldialogues.in/indian-pharmacopoeia-recognized-by-afghanistan/