भारत की सबसे बड़ी सौर-बैटरी परियोजना

प्रश्न – 24 फरवरी‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में कहां स्थापित भारत की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) राजनांदगांव
(b) सरगुजा
(c) रायगढ़
(d) कोंडागांव
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस परियोजना के अंतर्गत नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन और पैनलों और बैटरी भंडारण का उपयोग करके किया जाता है।
  • इस परियोजना के तहत बिफेशियल मॉड्यूल स्थापित किए हैं‚ जो जमीन से प्रकाश को परावर्तित करते हैं। इस प्रकार मोनोफेशियल मॉड्यूल की तुलना में अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं।
  • पहले से अप्रयुक्त भूमि का रणनीतिक उपयोग।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2008750