भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना टाटा

Tata Group is India's Most Valuable Brand

प्रश्न-किस कंपनी द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान टाटा को भारत का सवश्रेष्ठ ब्रांड घोषित किया गया?
(a) ब्रांड फाइनेन्स
(b)ग्लोबल फाइनेन्स
(c) ग्लोबल फाइनेन्स कंसल्टेंट
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2016 को ‘ब्रांड फाइनेन्स’ द्वारा जारी अध्ययन के अनुसार टाटा भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड है। टाटा की ब्रांड मूल्यवत्ता 13.7 अरब डॉलर बतायी गयी है।
  • इस अध्ययन के अनुसार भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्रांड हैं-टाटा, भारतीय जीवन बीमा निगम, एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, रिलायंस, ओएनजीसी, एलएंडटी, इंडियन ऑयल और एचसीएल।
  • नेतृत्व परिवर्तन के कारण इंफोसिस के ब्रांड मूल्यवत्ता में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह शीर्ष 10 में स्थान बना पाया।
  • उल्लेखनीय है कि लंदन स्थित ‘ब्रांड फाइनेन्स’ ब्रांड आधारित व्यापारिक प्रतिष्ठानों का मूल्यांकन करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/business/Industry/tata-is-most-valuable-brand-despite-11-decline-in-value/article8871561.ece