भारत का प्रथम भारतीय कौशल संस्थान

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान पर देश के पहले ‘भारतीय कौशल संस्थान’ की आधारशिला रखी गई है?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) मथुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कानपुर, उत्तर प्रदेश में देश के पहले ‘भारतीय कौशल संस्थान’ की आधारशिला रखी गई।
  • ध्यातव्य है कि इस संस्थान की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजूकेशन की यात्रा के दौरान की थी।
  • इस संस्थान की स्थापना कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता एवं सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की साझेदारी से की जाएगी।
  • यह संस्थान प्रशिक्षण के सिंगापुर मॉडल पर आधारित होगा और देश के विभिन्न सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को अपनाएगा।
  • देश में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने इस प्रकार के 6 संस्थान खोलने का फैसला किया है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।
  • यह प्रदर्शनी कानपुर के रेल मैदान में 19-22 दिसंबर, 2016 तक आयोजित होगी और आम जनता के लिए खुली रहेगी।
  • इस प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों के अति आधुनिक स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रचलनों को प्रदर्शित किया गया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों एवं चालकों के प्रशिक्षण संस्थान सहित देश के युवाओं हेतु अनेक प्रकार की कौशल विकास पहलों का शुभारंभ किया गया।
  • इसी समारोह के दौरान विभिन्न उद्योगों के मध्य कार्यनीतिक साझेदारियों का भी आयोजन तथा राज्य में ‘राष्ट्रीय शिशु संवर्धन योजना’ की भी घोषणा की गयी।
  • इस योजना हेतु कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय का उद्देश्य राज्य सरकार के समर्थन को प्रोत्साहित करना तथा शिशु प्रशिक्षणों हेतु अधिक कंपनियों के साथ भागीदारी सुनिश्चित करना है।
  • कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय का वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए लक्ष्य पूरे देश में कम से कम 5 लाख शिक्षुओं का नामांकन सुनिश्चित करना है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा 31 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र शुरू करने की भी घोषणा की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आधुनिक अवसंरचना के साथ एक प्रतिष्ठित अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र हैं।
  • इसके माध्यम से देश में कौशल प्रशिक्षणों को बढ़ावा दिया जाता है।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155623
http://www.univarta.com/news/states/story/722943.html
http://indianexpress.com/article/india/pm-modi-to-lay-foundation-of-nations-maiden-indian-institute-of-skills-in-kanpur-4434722/