भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

प्रश्न-फरवरी ‚ 2022 में भारत के पहले स्मार्ट मैनेज्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल-चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ कहाँ किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) दिल्ली
(d) केरल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • शुभारंभ माह: फरवरी‚ 2022
  • शुभारंभ कर्ता : बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BYPL)
  • शुभारंभ स्थल: मयूर बिहार‚ नई दिल्ली (दिल्ली)
  • उद्देश्य – पर्यायवरण सुरक्षा और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना
  • ध्यातव्य है कि ईवी चार्जिंग स्टेशनों का प्रबंधन और संचालन बीवाईपीएल के तहत होगा।
  • यह परियोजना नॉर्डिक देशों (डेनमार्क‚ नाॅर्वे‚ स्वीडन‚ फिनलैंड‚ आइसलैंड औेर ग्रीनलैंड) द्वारा समर्पित है।
  • गौरतलब है कि BYPL रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और दिल्ली सरकार के बीच 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत शेयरधारिता के साथ एक संयुक्त उद्यम है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/bses-yamuna-sets-up-its-first-ev-charging-station-in-mayur-vihar-122022501367_1.html

https://www.livemint.com/news/india/bses-commissions-india-s-1st-smart-managed-ev-charging-station-in-delhi-11645795662292.html