भारत का पहला सोलर साइकिल ट्रैक कॉरिडोर

प्रश्न-भारत का पहला सोलर साइकिल ट्रैक कॉरिडोर कहां निर्मित किया जाएगा?
(a) दिल्ली में
(b) पुणे में
(c) जयपुर में
(d) बंगलुरू में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में मुबारक चौक से वजीराबाद तक बाहरी रिंग रोड पर दोनों तरफ 12 किमी. लंबा सोलर साइकिल ट्रैक कॉरिडोर निर्मित किया जाएगा।
  • यह ट्रैक मार्च, 2019 तक बनकर तैयार होगा।
  • यह भारत का पहला सोलर (सौर) साइकिल ट्रैक कॉरिडोर होगा।
  • 26 प्वाइंट ग्रीन बजट योजना के तहत सार्वजनिक कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस ट्रैक को निर्मित करेगा।
  • परियोजनान्तर्गत 6 मेगावाट स्वच्छ बिजली (Clean Energy) उत्पादित की जाएगी।
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2018-19 के बजट भाषण के दौरान इस परियोजना का जिक्र किया था।
  • परियोजनान्तर्गत साइकिल चालकों और पैदल चलने वाले दोनों को बारिश और सूर्य की रोशनी (धूप) से बचाव हेतु आश्रय उपलब्ध होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.saurenergy.com/solar-energy-news/delhi-to-house-indias-first-solar-bicycle-track-corridor-in-march-2019
http://energyinfrapost.com/indias-first-solar-bicycle-track-corridor-open-next-march/