भारत का पहला लाइकेन पार्क

प्रश्न-जून, 2020 में उत्तराखंड के वन विभाग ने कुमाऊं के मनुस्यारी क्षेत्र में देश का पहला लाइकेन पार्क विकसित करने का दावा किया। 1.5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विस्तारित इस पार्क में लाइकेन की कितनी प्रजातियां मौजूद हैं?
(a) 60 से अधिक
(b) 75 से अधिक
(c) 80 से अधिक
(d) 115 से अधिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2020 में उत्तराखंड के वन विभाग ने कुमाऊं के मनुस्यारी क्षेत्र में देश का पहला लाइकेन पार्क विकसित करने का दावा किया है।
  • 1.5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विस्तारित इस पार्क में लाइकेन की 80 से अधिक प्रजातियां हैं।
  • मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान प्रकोष्ठ संजीव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस पार्क को विकसित किया गया है।
  • इस पार्क को लाइकेन के संरक्षण और खेती के लिए और उसके महत्व के विषय में स्थानीय लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
  • विशेषज्ञों के अनुसार उत्तराखंड में लाइकेन की 600 से अधिक प्रजातियां हैं और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में क्रमशः 503 और 386 प्रजातियां हैं।
  • उत्तराखंड में चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून क्षेत्र में लाइकेन पाए जाते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/ukhand-forest-department-develops-indias-first-lichen-park-in-munsyari/articleshow/76666225.cms#:~:text=Pithoragarh%3A%20Uttarakhand%20forest%20department%20has,across%201.5%20hectares%20in%20Patalthor.