भारत का पहला महिला पुलिस स्टेशन

प्रश्न – अक्टूबर‚ 1973 में भारत का पहला महिला पुलिस स्टेशन कहां खोला गया था?
(a) दिल्ली में (b) तिरुवनंतपुरम में
(c) कोझिकोड में (d) चेन्नई में
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • महिला पुलिस स्टेशन की स्थापना के समय इसका अधिकार क्षेत्र केवल सात पुलिस स्टेशनों (टाउन‚ कसाबा‚ चेम्मागंड‚ नादक्कवु‚ पन्नियंकारा‚ मेडिकल कॉलेज और मीनचंदा) तक ही सीमित था।
  • बाद में अधिकार क्षेत्र को पूरे कालीकट सिटी पुलिस जिले तक बढ़ा दिया गया।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ps.keralapolice.gov.in/vanithakkdc-ps/about

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kochi/indias-1st-all-woman-police-station-celebrates-50-years/articleshow/104713903.cms