भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र

India’s first Animal Law Centre Inaugurated at NALSAR

प्रश्न-भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र किस विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित किया गया है?
(a) एंजीवाया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
(b) नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ
(c) श्री वेंकटेश्वर वेटेनरी यूनिवर्सिटी
(d) आचार्य एन.जी.रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2017 को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने तेलंगाना, हैदराबाद के नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (NALSAR University of law) के परिसर में स्थापित पशु चिकित्सा कानून केंद्र (Centre for Animal Law) का उद्घाटन किया।
  • यह भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र हैं।
  • यह केंद्र अनुसंधान हेतु विकासशील विषयों सहित पशु कल्याण कानूनों पर पाठ्यक्रम तैयार करेगा।
  • इसके अलावा यह केंद्र पशु कानूनों और पशु कल्याण के मुद्दों पर कार्यशालाएं भी आयोजित करेगा।
  • एचएसआई-इंडिया के प्रबंध निदेशक एन.जी. जयसिम्हा को इस केंद्र के मानद निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल, भारत (HSI/India) इस केंद्र की गतिविधियों के संचालन और समन्वय हेतु नालसार विश्वविद्यालय के साथ काम करेगा।

संबंधित तथ्य
http://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/160917/maneka-gandhi-opens-centre-for-animal-rights.html
http://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/hyderabad-gets-indias-first-centre-for-animal-law/articleshow/60526612.cms